अमन संवाद/भोपाल
प्राप्त जानकारी के शुक्रवार को समर्पित संगीत साधक शेखर करहाडकर को मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग भोपाल द्वारा उस्ताद अलाउद्दीन संगीत एवं कला अकादमी द्वारा संचालित ग्वालियर तानसेन कला विथिका (संगीत प्रभाग) का सहायक निदेशक मनोनीत किया गया है। उनकी नियुक्ति किए जाने पर सभी कलाप्रेमियों एवं उनके मित्रों साथियों ने शासन का आभार व्यक्त करते हुए श्री शेखर करहाड़कर को बधाई व रचनात्मक सफल कार्यकाल हेतु मंगलकामनाएं प्रेषित किया है।
0 Comments