कार्तिकेश्वर कश्यप
अमन संवाद/ बस्तर
बस्तर जिले के बस्तर नगर पंचायत में अमुस तिहार हरेली स्थान पर गुरुवार साप्ताहिक बाजार स्थल में भीड़ नियंत्रण करने बस्तर थाना प्रभारी सुरेश जांगड़े ने नेशनल हाईवे के निकट स्टापर लगवा कर बस्तर चौक से आने जाने वालों की मदद करते हुए स्वयं मौजूद होकर स्टाफ के साथ भीड़ को पूरी तरह देर शाम तक नियंत्रण करने में लग रहे एवं तेज रफ्तार से आने जाने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखते हुए कुछ वाहन चालकों का चालान भी काटा। साथ ही तीन सवारी एवं उल्टे दिशा से चलने वाले वाहन चालकों पर भी चालान की प्रक्रिया की गई। वहीं थाना प्रभारी सुरेश जांगड़े ने बताया कि बाजार स्थल पहुंच मार्ग नेशनल हाईवे से लगी हुई होने के कारण भीड़ बस्तर मेन चौक पर बनी रहती है और हरेली त्यौहार होने के चलते गुरुवार सुबह से भीड़ बनी हुई थी जिसके नियंत्रण हेतु बस्तर थाना के स्टाफ एवं बस्तर नगर पंचायत के कर्मचारियों के द्वारा पूरा सहयोग किया गया है। साथ ही भीड़ को देखते हुए बाजार स्थल के अंदर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया जिससे कि बाजार स्थल में यात्रियों को काफी राहत मिली। ज्ञात हो कि बस्तर हाट सबसे पुराना एवं क्षेत्र के लिए जाना माना प्रख्यात साप्ताहिक बाजार माना जाता है। जहां पर दीगर जिले से भी लोग यहां ग्रामीण अंचल से दुर्लभ चीजें लेकर क्रय विक्रय करने पहुंचते हैं।
0 Comments