अमन संवाद/भोपाल
आज कोलार क्षेत्र में तीसरे दिवस की दिव्य ज्योति कलश यात्रा नव चेतना केंद्र कोलार के मार्गदर्शन में प्रातः 8:00 गायत्री चेतना केंद्र साईं नाथ कॉलोनी पर गायत्री यज्ञ के साथ प्रारंभ हुई जो 10:00 बजे साईनाथ नगर भ्रमण करती हुई 10:30 बजे महाबली कॉलोनी 11:30 बजे सर्वधर्म सी सेक्टर सागर प्रीमियम होते हुए मुख्य चौराहे पर पहुंची।
11:30 पैलेस आर्केड 12:00 बजे शालीमार पार्क 1:30 बजे शाहपुर होते हुए 2:00 बजे डीके काटेज पर पहुंची यहां स्वागत किया गया 4:00 बजे विष्णु हाईटेक में बड़ी संख्या में बहनों भाइयों के द्वारा भव्य स्वागत श्रीमती मधु श्रीवास्तव के अगुआई में मुख्य द्वार पर समस्त रहवासियों ने शक्ति कलश का आदर, स्वागत और वंदन किया।
कॉलोनी में भ्रमण के दौरान रहवासी समिति के अध्यक्ष राजेंद्र पटेल तथा मंदिर समिति के अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव के साथ श्रीमती कांति वर्मा ने शक्ति कलश की पूजा-अर्चना और आरती सम्पन्न कराई। तत्पश्चात कलश को मंदिर में विराजित किया गया, जहाँ सभी रहवासियों ने पुष्प वर्षा, भजन और पूजन के माध्यम से अपनी श्रद्धा अर्पित की। इस अवसर पर देवास शक्तिपीठ की ट्रस्टी नीता श्रीवास्तव भी उपस्थित रही।
अंतिम पड़ाव पर यात्रा का समापन श्याम शर्मा के निवास के प्रांगड़ में आरपी हजारी टोली के द्वारा दीप महायज्ञ के साथ नशामुक्त भारत के संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ। संपूर्ण वातावरण भक्ति, आस्था और दिव्यता से सराबोर रहा।
0 Comments