अमन संवाद/भोपाल
जब एक साधारण नागरिक अपनी जान की परवाह किए बिना किसी अनजान को जीवनदान देता है तब वह केवल साहसी नहीं, समाज का सच्चा प्रहरी बन जाता है। भोपाल के भदभदा स्थित भोज बिहार पार्क में माली का कार्य करने वाले अनिल राय ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक महिला का जीवन बचाया यह साहस समाज के लिए प्रेरणा है। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने इस वीर नागरिक से आत्मीय भेंट कर उनके अद्वितीय कार्य की भूरी-भूरी सराहना की तथा ₹11,000 का नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इसी अवसर पर "नशे से दूरी है ज़रूरी" अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट जन-जागरूकता कार्य के लिए मनीष त्रिपाठी को भी ₹11,000 का नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।ऐसे प्रेरणास्पद कार्यों को सदैव प्रोत्साहन मिलेगा। पुलिस और समाज मिलकर ही सुरक्षा का सशक्त तंत्र बनाते हैं।
0 Comments