Ad Code

Responsive Advertisement

मुस्कान अभियान के तहत इमलिया घाट हाई स्कूल में पुलिस ने छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

जिनेश जैन 

अमन संवाद दमोह

पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन में जिलेभर में चलाए जा रहे मुस्कान जागरूकता अभियान के अंतर्गत गवर्नमेंट हाई स्कूल ग्राम इमलिया घाट, थाना तेजगढ़ में बुधवार को विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।



इस दौरान इमलिया चौकी प्रभारी अक्षेंद नाथ, तेजगढ़ थाना प्रभारी अरविंद सिंह ठाकुर, एसडीओपी देवी सिंह ठाकुर, तथा सीएसपी एच.आर. पांडेय ने विद्यार्थियों को विभिन्न सुरक्षा विषयों पर मार्गदर्शन दिया। अधिकारियों ने बच्चों को साइबर सुरक्षा, गुड टच-बैड टच, सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग, बाल अधिकार, मानसिक स्वास्थ्य, तथा अपराध से बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की अधीक्षक बारी बाई ठाकुर सहित विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ भी उपस्थित रहा। अधिकारियों ने छात्राओं को आत्मरक्षा के महत्व से अवगत कराया और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत पुलिस हेल्पलाइन 1098, 112 या महिला सुरक्षा हेल्पलाइन पर संपर्क करने की सलाह दी। अंत में स्कूल प्रबंधन ने पुलिस विभाग को बच्चों के हित में चलाए जा रहे इस महत्वपूर्ण अभियान के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में सुरक्षा जागरूकता बढ़ती है तथा वे विभिन्न परिस्थितियों में स्वयं की सुरक्षा के प्रति अधिक सजग होते हैं।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement