नव वर्ष मिलन समारोह के बहाने वर्दी और कलम आमने-सामने आईं जहाँ औपचारिकता नहीं बल्कि भरोसे, पारदर्शिता और लोकतांत्रिक जिम्मेदारी की साझा भावना ने संवाद को नई दिशा दी।
*लेखक : सन्तोष कुमार*
पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के मार्गदर्शन में पुलिस एवं पत्रकारों का नव वर्ष मिलन समारोह गुरुवार को पुलिस ऑफिसर्स मेस भोपाल में गरिमामय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकारों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। समारोह के दौरान पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने उपस्थित पत्रकारों एवं अधिकारियों से आत्मीय भेंट कर सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से व्यक्तिगत रूप से संवाद किया जिसमें पुलिस और मीडिया के बीच समन्वय, सूचना के प्रभावी संप्रेषण, जनहित से जुड़े विषयों तथा समसामयिक चुनौतियों पर सार्थक चर्चा हुई।
डीजीपी श्री मकवाना ने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और समाज तक तथ्यपरक, संतुलित एवं जिम्मेदार जानकारी पहुंचाने में पुलिस और पत्रकारों के बीच बेहतर संवाद आवश्यक है। उन्होंने पारदर्शिता, आपसी विश्वास और सकारात्मक सहयोग को सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया।
कार्यक्रम में यह भी रेखांकित किया गया कि वर्तमान डिजिटल युग में सूचना की गति तेज़ है ऐसे में समन्वय और संवेदनशीलता के साथ कार्य करना समय की आवश्यकता है। पुलिस और मीडिया के बीच नियमित संवाद न केवल भ्रांतियों को दूर करता है बल्कि समाज में विश्वास और सुरक्षा की भावना को भी मजबूत करता है।
नव वर्ष मिलन समारोह का उद्देश्य पुलिस एवं मीडिया के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को और मजबूत करना, संवाद को प्रोत्साहित करना तथा सकारात्मक सहभागिता के माध्यम से जनहित में कार्य करने की दिशा को सशक्त करना रहा। समारोह सौहार्द, सम्मान और सहयोग की भावना के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
*इनसेट बॉक्स*
यह नव वर्ष मिलन समारोह केवल औपचारिक शुभकामनाओं का आदान–प्रदान नहीं था बल्कि वह संवेदनशील क्षण था जब वर्दी और कलम ने एक-दूसरे की भूमिका को समझा और सम्मान दिया। पुलिस और मीडिया के बीच हुआ यह आत्मीय संवाद इस विश्वास का प्रतीक बना कि जब व्यवस्था सुनती है और कलम जिम्मेदारी से लिखती है तब लोकतंत्र न केवल मजबूत होता है बल्कि मानवीय भी बनता है।

0 Comments