Ad Code

Responsive Advertisement

महाशिवरात्रि के अवसर पर भोपाल को मिला IT पार्क में HLBS फैक्ट्री का उपहार




2025 में ‘मेड इन इंडिया’ चिप उत्पादन के लिए तैयार होंगे हम : श्री अश्विनी वैष्णव

भोपाल में आयोजित ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025’ के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री अश्विनी वैष्णव  ने महाशिवरात्रि की पवित्र पूर्व संध्या पर HLBS परिवार को नए प्लांट के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही ऐलान किया कि वर्ष 2025 तक पहला ‘मेड इन इंडिया’ चिप उत्पादन के लिए तैयार हो जाएगा।

HLBS के managing Director Shri Mitesh Kumar के vision और make in mp - make in india के लिए उनके प्रयासों की और नई यूनिट को की विदेशों से पधारे guest Mr Dragos popescu Switzerland, Mr brian HPC taiwan, Ms Cyndi lin Taiwan, Mr ViC Lin Director Taitra taiwan, Mr William Lin dypty Director Taitra taiwan के द्वारा बधाई दी गई

HLBS के  नए कैंपस में क्या है खास

1 लाख स्कायर फीट में कैंपस बना है।जिसके एक ही छत के नीचे महत्वपूर्ण आईटी हार्डवेयर और उत्पादों के निर्माण करने की क्षमता है। जहां सर्वर, डेस्कटॉप, मदरबोर्ड, चेसिस, रैम, एसएसडी, ड्रोन, रोबोट समेत अन्य एंड-टू-एंड निर्माण होगा। इस नए कैंपस में आने वाले 6 वर्षों में लगभग 150 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। जिससे इस प्लांट में करीब 1200 से  नए रोजगार पैदा होंगे। इस कैंपस में डेक्सटॉप कंप्यूटर, ऑल इन वन, वर्क स्टेशन, लैपटॉप, टेबलेट डिवाइस. मॉनिटर समेत कई उपकरणों का उत्पादन किया जाएगा।

ग्लोबल समिट के पहले दिन भी रेल मंत्री ने मध्य प्रदेश में बड़े निवेश का ऐलान किया। भारतीय रेल और मध्य प्रदेश सरकार के बीच रिन्यूएबल एनर्जी समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए थे।

मध्य प्रदेश में 20,000 इंजीनियरों की होगी ट्रेनिंग

रेल मंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि नवीनतम टेक्नोलॉजी को छात्रों तक पहुंचाने के लिए मध्य प्रदेश में 20,000 इंजीनियरों को "फ्यूचर स्किल्स प्रोग्राम" के तहत प्रशिक्षित किया जाएगा। बीते दस वर्षों में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की गई है, जिसके परिणामस्वरूप अब यह उद्योग 10 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है। टॉप 3 निर्यात में इलेक्ट्रानिक्स है। वर्तमान में, देश से ढाई लाख करोड़ रुपये मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों का निर्यात किया जा रहा है।  जिसमें मोबाईल (4 लाख करोड़ रुपए ) ; लैपटॉप, सर्वर, टेलीकॉम उपकरण (लगभग 75,000 करोड़ रुपए ) और रक्षा एवं मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स प्रमुख रूप से शामिल हैं।

 सेमीकंडक्टर निर्माण में भारत हो रहा मजबूत

इसके अलावा, भारत में सेमीकंडक्टर निर्माण के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण प्रगति हुई है, जहां एक साथ पांच यूनिट्स का निर्माण कार्य जारी है। वर्ष 2025 तक पहला "मेड इन इंडिया" चिप उत्पादन के लिए तैयार हो जाएगा। इसी क्रम में, भारत में प्रतिभा संवर्धन के लिए 85,000 इंजीनियरों को प्रशिक्षित करने की योजना पर भी कार्य किया जा रहा है।

 श्री वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्पष्ट दृष्टि और नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की प्रतिबद्धता के कारण ही इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सका है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव और पूरे मध्य प्रदेश को HLBS की नई फैक्ट्री के उपहार की महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी और महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं दी

 

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement