Ad Code

Responsive Advertisement

पशुपालन मंत्री श्री पटेल ने वितरित किए पशुपालन एवं डेयरी उद्योग के लिए ऋण

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम आयोजित 



अमन संवाद/भोपाल

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल सेंट्रल द्वारा मंगलवार को एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन गोविंदपुरा औधोगिक क्षेत्र में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंत्री श्री पटेल ने पशुपालन एवं डेयरी उद्योग के लिए विभिन्न हितग्राहियों को ऋण वितरित किए। बैंक द्वारा कुल 255 करोड़ के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए, जिनमें 30 करोड़ रुपए के ऋण पशुपालन एवं डेयरी क्षेत्र में प्रदान किए गए।

बैंक के कार्यकारी निदेशक संजय रुद्रा द्वारा बैंक की योजनाओं के विषय में जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम में  टेक्नोफाइबर इंडस्ट्रीज़ अनिल अग्रवाल, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अरुण कुमार सुरसला, उप अंचल प्रमुख, प्रांजल बाजपेयी, ग्राहकगण, भोपाल स्थित शाखाओं के प्रबन्धक एवं क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय के सदस्य उपस्थित थे।  

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement