Ad Code

Responsive Advertisement

वित्तीय साक्षरता एवं साइबर धोखाधड़ी को लेकर जागरूकता अभियान




संस्था अरुणोदय एवं आइशर ग्रुप फाउंडेशन ने की वित्तीय साक्षरता एवं साइबर धोखाधड़ी को लेकर जागरूकता अभियान देवास में

अमन संवाद/देवास

देवास के पी कॉलेज में अरुणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति द्वारा आइशर ग्रुप फाउंडेशन के सहयोग से वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल फ्रॉड जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत सीएमसीएलडीपी के छात्र छात्राओं के साथ की गई। कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न ग्रामों से आए प्रतिभागियों एवं मुख्यमंत्री क्षमता विकास कार्यक्रम के छात्र - छात्राओं को साइबर से हो रही धोखाधड़ी को लेकर जागरूक किया गया। संस्था अरुणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति द्वारा गांव में जाकर वित्तीय साक्षरता एवं साइबर धोखाधड़ी के प्रति जागरूकता अभियान किया जा रहा है ,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमति नीलम सोनी (विकासखंड समन्वयक, जन अभियान परिषद) का संस्था द्वारा स्वागत किया गया, अतिथि द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह संस्था की बहुत अच्छी पहल है जो गांव गांव जाकर ग्रामीणजनों को साइबर से हो रही ठगी के लिए जागरुक कर रहे हैं। प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित पियूष आचार्य एवं मनोज पटेल द्वारा बताया कि आज के सोशल मीडिया के समय में जो लोग गांव में कम पढ़े लिखे होते हैं उनके साथ अधिकतर साइबर ठगी हो जाती है। ऐसे लोगों को इस बारे में बताना और समझाइश देने की बहुत जरूरत है। 

कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को साइबर जागरूकता किट वितरण की गई। इस अवसर पर दीपक सिंह पंवार, सुमित चंद्रवंश, जन अभियान परिषद के प्रतिनिधि, परामर्शदाता, देवास जिले की नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि,श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास के इको क्लब प्रभारी प्रो जितेंद्र सिंह राजपूत आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम आभार दीपक सिंह पंवार ने व्यक्त किया,उक्त जानकारी प्रो राजपूत ने दी।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement